अडानी की कंपनी को बड़ा झटका
अडानी विल्मर लिमिटेड को मार्केट रेग्युलेट करने वाली संस्था सेबी से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, गौतम अडानी समूह की इस कंपनी के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को सेबी ने रोक दिया है।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने वेबसाइट पर बताया है कि अडानी विल्मर के ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस पर टिप्पणियों को जारी करने पर रोक लगा दी गई है।
आमतौर पर ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के लिए सेबी जो टिप्पणी देता है, उसे ही आईपीओ की मंजूरी माना जाता है। इसी के बाद कंपनियां आईपीओ ला सकती हैं।
कंपनी ने कही ये बात: वहीं इस मामले में अडानी समूह की ओर से भी बयान आ गया है। अडानी समूह के प्रवक्ता ने शनिवार को बयान में कहा, ‘‘हमें अभी आईपीओ पर निष्कर्ष को स्थगन में रखने के बारे में सेबी की ओर से कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है।
हालांकि, सेबी ने अपनी वेबसाइट पर जरूर जानकारी दी है।’’ प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘‘हमने हमेशा सेबी के नियमों का पूर्ण अनुपालन किया है। पूर्व में नियामक द्वारा मांगी गई सभी सूचनाएं हमने उपलब्ध कराई हैं। हम भविष्य में भी नियामक के साथ पूरा सहयोग करते रहेंगे।’’