नवाब टैंक में 151 फीट ऊंचा तिरंगा लहराया
बांदा,संवाददाता। स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले बांदा नवाब जुल्फिकार अली बहादुर सानी द्वारा बनवाया गया ऐतिहासिक नवाब टैंक अबकी स्वतंत्रता दिवस में आकर्षक और नए लुक में नजर आया।
यहां बनाए गए अटल सरोवर में 151 फीट ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया और उसकी परछाईंध्प्रतिबिंब पानी में भी नजर आया।
बांदा विकास प्राधिकरण ने नवाब टैंक के नजदीक अटल सरोवर पार्क बनाया है। इसी में 151 फीट ऊंचे पोल पर लगाए गए राष्ट्रीय ध्वज को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह प्रातः 11 बजे डोरी खींचकर फहराया।
इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, सीओ राकेश कुमार सिंह, प्राधिकरण सचिव बाबू सिंह, एक्सईएन ओपी द्विवेदी सहित एई नसीम अहमद, उद्यान अधिकारी परवेज, ईओ आदि मौजूद थे।