Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर इस राज्य में है सबसे सस्ता
Ola Electric ने बीते कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 को लॉन्च किया है। इस स्कूटर को कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है।
आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजे इस स्कूटर की बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है। जिसे महज 499 रुपये में बुक किया जा सकता है। इस स्कूटर को बाजार में उतारने के साथ ही अलग-अलग राज्यों भिन्न कीमत रखी गई है।
गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान को छोड़कर देश के बाकी राज्यों में इस स्कूटर के S1 वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये और S1 Pro वेरिएंट की कीमत 129,999 रुपये तय की गई है।
लेकिन एक ऐसा राज्य भी है जहां पर इस स्कूटर के लिए आपको सबसे कम पैसे खर्च करने होंगे। यहां पर स्कूटरों की जो कीमत बताई जा रही है उनमें राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी भी शामिल है।
कंपनी ने कुछ बैंकों के साथ साझेदारी भी की है, जो कि Ola स्कूटर को फाइनेंस करने की सुविधा प्रदान करते हैं।
कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को फाइनेंस करवाने पर आपको हर महीने महज 2,999 रुपये की रकम बतौर मासिक किस्त (EMI) देनी होगी। गुजरात में इस स्कूटर की कीमत सबसे कम है।