ज्योतिरादित्य सिंधिया को आगे करने में जुटी भाजपा
इंदौर, । केंद्र सरकार के संसद में ओबीसी बिल पास करने के बाद भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे को ओबीसी नेता के रूप में पेश करने में जुट गई है।
शुरुआत इंदौर-उज्जैन संभाग से हो रही है। 17 अगस्त को देवास से सिंधिया की आशीर्वाद यात्रा शुरू होगी। संसद में विपक्ष के हंगामे और सदन न चलने देने को भी यात्रा के बहाने भाजपा भुनाती दिख रही है।
आशीर्वाद यात्रा में आ रहे सिंधिया इस दौरान हर शहर में समाज के विशिष्ट व्यक्तियों, कलाकारों और खिलाड़ियों के घर भी जाएंगे।
यात्रा के जरिये कहीं न कहीं सिंधिया को प्रदेश भाजपा के चेहरे के तौर पर स्थापित करने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है।
शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और यात्रा के प्रभारी आलोक शर्मा ने इंदौर में यात्रा का कार्यक्रम जारी किया।
शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने मंत्रिमंडल में पिछड़े वर्ग को महत्व दिया। नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया और डॉ. वीरेंद्र खटीक इसका उदाहरण है।