गडकरी ने बताया क्या है उनका टारगेट
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास देश के लिए बहुत अहम है और उनका टारगेट हाईवे निर्माण में 100 किलोमीटर प्रतिदिन की गति पाना है। इंडस्ट्री बॉडी CII की ओर से आयोजित एक वर्चुअल इवेंट में सड़क, परिवहन और हाईवे मंत्री ने कहा की लेटलतीफी और फैसले लेने में देरी, देश की बड़ी समस्या है।
गडकरी ने कहा, ”इन्फ्रास्ट्रक्चर (विकास) देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कोरोना महामारी में भी हमने एक दिन में 38 किलोमीटर सड़क बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 2020-21 में हाईवे निर्माण की गति बढ़कर रिकॉर्ड 37 किलोमीटर प्रतिदिन हो गई है।”
मंत्री ने आगे कहा, ”…(लेकिन) मैं मौजूदा प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हूं।” गडकरी ने यह भी जोड़ा कि उनका लक्ष्य प्रतिदिन 100 किलोमीटर हाईवे निर्माण की गति को प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश समयबद्ध, लक्ष्य केंद्रित, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सिस्टम है।
अपनी साफगोई के लिए मशहूर गडकरी ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों पर प्रॉजेक्ट में देरी को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”यदि कोई कॉन्ट्रैक्टर यदि अपना बैंक या वित्तीय संस्तान बदलना चाहता है तो NHAI से एनओसी लेने में 3 महीने से 1.5 साल तक का समय लगता है, हम इसे 2 घंटे में सभव बना सकते हैं, तो इसमें 1.5 साल का समय क्यों लगता है। मैं अधिकारियों से यह पूछता हूं।” उन्होंने आगे कहा कि दिक्कत इस बात की है कि नौकरशाही सिस्टम समय का मतलब नहीं जानता है।