यूजी में अब तक दो लाख 72 हजार से ज्यादा पंजीयन
भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ई-प्रवेश के माध्यम से निजी और सरकारी कालेजों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। पीजी के पहले चरण के पंजीयन की तारीख खत्म हो चुकी है।
इसमें अब तक एक लाख पांच हजार 728 सीटों पर पंजीयन हुआ है, शेष एक लाख 28 हजार 551 सीटें भरना बाकी हैं। अभी यूजी में पंजीयन जारी है।
यूजी में अब तक दो लाख 72 हजार से अधिक पंजीयन हो चुके हैं। प्रथम चरण के पंजीयन की आखिरी तारीख 12 अगस्त है। अब तक दो लाख 21 हजार 446 सीटों के लिए पंजीयन हो चुका है।
दो दिन और सात लाख 58 हजार 427 सीटों के लिए प्रथम राउंड का पंजीयन जारी रहेगा। बता दें कि, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 1,301 कालेजों में उपलब्ध यूजी की 10,30,633 और पीजी की 2,34,279 सीट मिलाकर कुल 12,64,912 सीटों के लिए एडमिशन प्रक्रिया चलाई जा रही है।
यूजी में 14 अगस्त तक पंजीयन होना है। अभी भी यूजी की लगभग सात लाख से ज्यादा सीटें खाली हैं। यूजी सीटों का अलाटमेंट 20 अगस्त को जारी किया जाएगा।