छत्तीसगढ़ में तीन लाख 22 हजार को मिलेगा नल कनेक्शन
रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरकार पूरे प्रदेश के हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने नल कनेक्शन की दिशा में कार्य कर रही है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में एक लाख से अधिक आबादी वाले निकायों में मिशन अमृत योजना के माध्यम से हर घर में निजी नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने समय का लक्ष्य लेकर चल रही है।
लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर चल रही छत्तीसगढ़ की सरकार की कई बड़ी परियोजनाएं इस साल के अंत तक और आगामी वर्ष तक पूरी होने की संभावना है।
इस वर्ष के अंत तक और अगले साल माह फरवरी तक जल प्रदाय परियोजनाओं का काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन परियोजनाओं के पूरा होते ही नल कनेक्शन देने और घरों में पानी पहुचाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी।
जलप्रदाय परियोजना से जुड़े कोरबा, भिलाई, रायपुर फेस 1 में 11526, अम्बिकापुर, राजनांदगांव में, रायगढ़ में, दुर्ग में, बिलासपुर में, रायपुर फेस 2 में 56409 और जगदलपुर में नल कनेक्शन देने का लक्ष्य है।