बारिश से दिल्ली में आफत, कई जगह सड़कों पर जलभराव
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह तकरीबन एक घंटे की बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। जलभराव के चलते दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर जाम लगने की सूचना है, तो दोपहर बाद दिल्ली में एक इमारत के गिरने की भी जानकारी सामने आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी स्थित ई-ब्लॉक में शनिवार दोपहर में अचानक तीन मंजिला मकान गिर गया।
इसमें कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं और स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है। राहत और बचाव का काम जारी है।
यहां पर बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह 11 बजे के आसपास एक घंटे झमाझम बारिश हुई। वहीं,यह बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। बदहाल ड्रेनेज सिस्टम और खराब सफाई व्यवस्था की वजह से महज एक घंटे में दिल्ली एनसीआर की ज्यादातर सड़कें जलमग्न हो गईं।
इस वजह से शनिवार का दिन होने से बेहद कम यातायात में भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। वहीं नंद नगर इलाके में बाररिश की वजह से तीन बहुमंजिला इमारत ढह गई। इसमें कुछ लोगों के दबे होने की बात सामने आ रही है।