कोतवाली का वाटर कूलर खराब, फरियादी परेशान
उरई/जलौन,संवाददाता। जालौन कोतवाली का वाटर कूलर खबरा है। इस कारण फरियादियों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता हैं। बताते चलें कि 63 ग्राम पंचायतों के पीड़ित कोतवाली में आते हैं। जबकि रिपोर्टिंग महिला पुलिस चैकी में कोतवाली जालौन के अलावा थाना कुठौंद, गोहन, माधौगढ़, रामपुरा तक की महिलाएं शिकायतों को लेकर आती हैं।
गर्मी के मौसम में यात्रा करके आने वाले फरियादियों को पानी पीने की आवश्यकता होती है। कोतवाली में आने वाले फरियादियों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर लगा है लेकिन वाटर कूलर काफी समय से खराब पड़ा है।
इसके अलावा पीने के पानी के हैंडपंप लगाया गया लेकिन वह भी उपयोग में नहीं है। इस संदर्भ में सीओ विजय आनंद ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। यदि वाटर कूलर खराब है तो उसे सही कराया जाएगा।