जहरीली गैस से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत
छपरा में शौचालय टंकी में घुसकर सैंटरिंग खोलने दौरान दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना परसा थाना क्षेत्र के माडर गांव की है। बताया जा रहा है कि माड़र गांव निवासी मुमताज अली के नवनिर्मित मकान के घर के शौचालय की टंकी बनी थी।
बुधवार को टंकी का सेंट्रिंग खोली जा रहा थी। इसी दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। जहरीली गैस की चपेट में आने से वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई। उन्हें देखने आए तीसरे व्यक्ति की भी जान चली गई। मृतकों की पहचान दिनेश कुमार, मुमताज अली और राधे कुमार के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और फिलहाल मामले की पड़ताल में लगी है।