युवक से लगभग एक लाख रुपये लूटे
बांदा,संवाददाता। शहर के वीआईपी इलाके में अज्ञात लोगों ने हमलाकर युवक से लगभग एक लाख रुपये लूट लिए। राहगीरों द्वारा एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द करने की चर्चा है।
फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बावन मवइया गांव निवासी रमाकांत शुक्ला ने बताया कि वह यहां एलआईसी एजेंट हैं। दोपहर उसने अपने पुत्र सौरभ शुक्ला से एलआईसी आफिस प्रीमियम जमा करने के लिए भेजा था।
उसके पास लगभग 1.48 लाख रुपये थे। जेएन कालेज के पास अज्ञात लोगों ने लोहे की राड से हमला कर रुपये लूट लिए। छीना-झपटी में लगभग 45 हजार रुपये गिर गए थे, जो मिल गए।
शेष रकम लेकर हमलावर भाग निकले। सिविल लाइन चैकी पुलिस को सूचना दी गई है। सीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला मारपीट का है। लूट की बात गलत है। दोनो पक्ष कोतवाली में हैं।