द्विवर्षीय शाखा इकाई को मान्यता की मांग
बांदा,संवाददाता। पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंप द्विवर्षीय जनपद शाखा इकाई को मान्यता देने की मांग की। प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि जनपद शाखा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
कोविड-19 महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए चुनाव कराना संभव नहीं है। इस मौके पर अनूप सिंह संरक्षक, विजय बहादुर अध्यक्ष, रामकिशोर यादव, संतोष कुमार व उदय सिंह उपाध्यक्ष, भीम सिंह मंत्री, राजेंद्र कुमार उप मंत्री, रामदयाल कार्यालय सचिव, जय करन संयुक्त मंत्री, आसिफ अली, अरुण कुमार व फूलचंद्र, संगठन मंत्री लल्लूराम, रतीराम व गुलाब यादव, कोषाध्यक्ष धीर सिंह, आडीटर इसरत खां और प्रचार मंत्री रामभरोसा, शरीफ व बजरंगी बनाए गए हैं। नवनिर्वाचित कमेटी को द्विवर्षीय मान्यता प्रदान की जाए।