रोटी बैंक ने जररूतमंदों को कपड़े बांटे
बांदा,संवाददाता। रोटी बैंक सोसाइटी ने गोड़ी बाबा गांव में जरूरतमंदों को कपड़े बांट टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षता सोसायटी अध्यक्ष रिजवान अली ने की। जैविक किसान, सोसाइटी सदस्य राहुल अवस्थी के नेतृत्व में जरूरतमंदों को कपड़े बांटे गए।
अध्यक्ष ने कहा कि टीका लगवाने वाले भी कोविड-19 से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करें। इस मौके पर प्रधान जुगुल किशोर यादव, सोसाइटी की महिला अध्यक्ष तबस्सुम फात्मा, अब्दुल रहमान, मोहम्मद अख्तर, इरफान खां, मोहम्मद शफीक, शाहान अली, आरिफ निजामी, मोहम्मद हामिद आदि शामिल रहे।