पुलिस ने अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार कर आठ बाइकें की बरामद
भरुआ सुमेरपुर। शुक्रवार की रात पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम टेढा के मजरा इसुली में छापा मारकर अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की आठ बाइकें बरामद की हैं।
यह बाइकें कानपुर सहित आसपास के जनपदों से चोरी करके बेचने के लिए यहां लाई गई थी। इस सप्ताह चोरी की बाइकें बरामद होने की यह दूसरी घटना है।
शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष वीपी सिंह की अगुवाई में पुलिस ने ग्राम पंचायत टेढा के मजरा इसुली में छापा मारकर अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य ज्ञान सिंह वर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी हंसपुरम कानपुर तथा लाल सिंह वर्मा निवासी इसुली हमीरपुर को गिरफ्तार करके चोरी के आठ बाइकें बरामद की।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्तों ने बताया कि यह बाइकें कानपुर के अलावा आसपास के जनपदों से चोरी करके यहां बेंचने के लिए लाई गई थी। बता दे कि इसके पूर्व कानपुर की स्वाट टीम टेढा गांव में इसी सप्ताह डेढ़ दर्जन चोरी की बाइकें बरामद कर चुकी है।
गिरफ्तारी के दौरान एसआई एनके यादव, राजेश चंद्र मिश्रा, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, संदीप कुमार, नवीन यादव, आसिफ शेख आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।