कार्तिक आर्यन बनेंगे ‘कैप्टन इंडिया
कार्तिक आर्यन की नई फिल्म की घोषणा कर दी गई है। फिल्म का नाम ‘कैप्टन इंडिया’ है। एक्शन-ड्रामा इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक ऐसे पायलट की भूमिका निभाएंगे जो अपनी बहादुरी और साहस का परिचय देता है।
फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हंसल मेहता निर्देशत करेंगे। इसके निर्माता रॉनी स्क्रूवाला और हरमन बावेजा हैं। इसकी कहानी युद्धग्रस्त देश से भारत के सबसे बड़े और सबसे सफल बचाव मिशन से प्रेरित है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए कार्तिक आर्यन कहते हैं, “कप्तान इंडिया समान रूप से प्रेरणादायक और रोमांचकारी है और इसके साथ मुझे हमारे देश के इस तरह के ऐतिहासिक अध्याय का हिस्सा बनने के लिए गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है। हंसल सर के काम के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है और उनके साथ सहयोग करने का यह सही मौका था।”