अभ्यास करने में आयी दिक्कत तो कटवा लिए बाल
नई दिल्ली। देश के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा लंबे बाल रखने के शौकीन हैं। पानीपत के नीरज ने जब फेडरेशन कप के दौरान उन्होंने 88.07 मीटर थ्रो कर नेशनल रिकार्ड बनाया था, तब भी उनके लंबे बाल थे।
फिनलैंड में हुई जैवलिन थ्रो चैंपियनशिप में 87.69 मीटर थ्रो कर तीसरे नंबर पर थे। इस प्रतियोगिता में उन्होंने सिर पर टोपी पहन रखी थी। बड़े बाल होने के कारण दो बार टोपी गिरी। इससे असुविधा हुई थी।
अभ्यास के दौरान भी बाल बार-बार आंखों के सामने आ जाते थे। ओलिंपिक में स्पर्धा के दौरान थ्रो करने में असुविधा न हो, इसलिए नीरज ने बाल कटवा लिए हैं। इसकी तस्वीर भी उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर डाली है। वह स्वीडन में रहकर ओलिंपिक की तैयारी में जुटे हैं।