बारिश का कारण कोंकण रेलवे रूट पर ट्रेन सेवा बाधित
मुंबई। महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के चलते कोंकण रेलवे मार्ग पर ट्रेन सेवा बाधित होने के कारण 6000 यात्री फंसे हुए हैं। अब तक नौ ट्रेनों को रेगुलेटिंग किया जा चुका है।
रेगुलेटिंग का मतलब है कि ट्रेनों को या तो सामान्य तौर पर चलाया गया है या शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है या रद कर दिया गया है। कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि ये ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षित स्थानों पर हैं और इनमें सवार यात्री भी सुरक्षित हैं और उन्हें भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
रेलवे अधिकारी के अनुसार भारी बारिश के बाद रत्नागिरी में चिपलून और कामठे स्टेशनों के बीच वशिष्ठ नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। उन्होंने कहा, “यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इस खंड में ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।
” रेल अधिकारियों के अनुसार, कोंकण रेलवे मार्ग पर विभिन्न स्टेशनों पर विनियमित ट्रेनों में 5,500-6,000 यात्री फंसे हुए थे। कोंकण रेलवे ने बताया कि चिपलून में बाढ़ की स्थिति के कारण अब तक लंबी दूरी की नौ ट्रेनों को रेगुलेट किया गया है।
इनमें से दादर-सावंतवाड़ी स्पेशल ट्रेन को चिपलून स्टेशन पर और सीएसएमटी-मडगांव जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन को खेड़ स्टेशन पर रेगुलेट किया गया है।