बगैर लाइसेंस के कस्बे में धडल्ले से संचालित है ट्रैवल्स एजेंसियों के दफ्तर
भरुआ सुमेरपुर। जिला मुख्यालय में खुले ट्रेवल्स एजेंसियों के दफ्तरों मे प्रशासन ने भले ही चाबुक चलाकर उन्हें बंद कर दिया हो लेकिन कस्बे में ऐसा नहीं है. कपड़े के बस स्टाप के आसपास खुले एक दर्जन ट्रैवल्स एजेंसियां आज भी यात्रियों को खुलेआम लूट कर यहां से दिल्ली, हरियाणा, सूरत, अहमदाबाद, मुंबई, गोवा आदि जगहों पर प्रतिदिन भेज रहे हैं.
कस्बे की इन ट्रेवल्स एजेंसियों पर कब शिकंजा कसेगा यह मालूम नहीं है. विगत दिवस प्रशासन ने मुख्यालय में संचालित बगैर पंजीकृत ट्रेवल्स एजेंसियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी को मुख्यालय से खदेड़ दिया था.
इस कार्रवाई से लोगों को लगा था कि इनके खिलाफ पूरे जिले में यह अभियान चलाया जाएगा. परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ. यहां आज भी धडल्ले के साथ बस स्टॉप के आसपास एक दर्जन ट्रैवल्स एजेंसियों के दफ्तर खुल रहे हैं.
यहां से प्रतिदिन मनमाने दाम वसूलकर यात्रियों को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा आदि प्रांतों में भेजा जाता है. किसी तरह की कार्यवाही न होने से इनके दफ्तर प्रतिदिन कुकुरमुत्ते की तरह उग रहे हैं.
लोगों को उम्मीद थी कि प्रशासन का चाबुक इनके खिलाफ भी चलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. देखना यह है कि इनके खिलाफ प्रशासन कब अभियान चलाता है. फिलहाल यह अभी बेखौफ होकर अपने कार्यों को अंजाम देने में मशगूल है।