आरती हत्याकांड : पुलिस नें आरोपी दंपती,पुत्री को भेजा जेल
बांदा। शहर के चमरौडी में पांच वर्षीय बालिका आरती की हत्या के आरोपी दंपती और उसकी पुत्री को पुलिस ने जेल भेज दिया। उधर, सीजेएम अदालत में पेश करने के दौरान अधिवक्ताओं ने दंपती को जमकर कोसा।
पांच जुलाई (सोमवार) को दोपहर घर के बाहर खेलते समय आरती को अगवा कर पड़ोसी ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। बालिका की खोज में पुलिस द्वारा घर-घर तलाशी लेने के दबाव में पड़ोसी दंपती ने शव को घर के बाहर नाली के पास फेंक दिया था।
हालांकि पुलिस को जांच में हत्या के साक्ष्य मिलने पर दंपती और उसकी बेटी को हिरासत में ले लिया था। लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने उनको जिला अस्पताल में कोरोना जांच के बाद जेल भेज दिया।
सीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जेल भेजे गए हत्यारोपियों में चमरौडी मोहाल के मूलचंद्र वर्मा व रानी और उसकी पुत्री शामिल हैं। उधर, अदालत लाए गए दंपती को देखकर अधिवक्ताओं ने नाराजगी जाहिर की।
घटना पर दोनों को जमकर कोसा। फांसी की सजा की मांग की। बाद में सीजेएम न्यायालय में पेश करने के बाद दंपती को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।