5858 क्लर्क की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के 6000 पदों पर भर्ती के बाद अब इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने भी क्लर्क के पदों पर 5858 पदों पर भर्ती के लिए आवेेदन मंगाए गए हैं। इन पदों के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
IBPS ने सीआरपी क्लर्क भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन कल जारी कर दिया था। आईबीपीएस क्लर्क 2021 के तहत क्लर्क के कुल 5858 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। उम्मीदवार 12 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 अगस्त है।
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। प्री और मुख्य परीक्षा के आधार पर क्लर्क के पदों पर चयन होगा। प्री परीक्षा देशभर के कई परीक्षा केंद्रों में 28 अगस्त से 5 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। इसके बाद आईबीपीएस क्लर्क मेन एग्जाम 2021 को 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। अगस्त में ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।