मौसम आधरित फसल बीमा 15 जुलाई तक
रायपुर ,, कृषि विभाग द्वारा उद्यानिकी फसलों में पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा खरीफ 2021 के लिए 15 जुलाई तक की समय सीमा निर्धारित की गई है।
उप संचालक उद्यानिकी ने बताया कि उद्यानिकी फसलों की खेती कर रहे किसानों को विपरीत मौसम से कम तापमान, अधिक तापमान, बीमारी अनुकूल मौसम, कीट व्याधियों का प्रकोप, कम या अधिक वर्षा की स्थिति निर्मित होना, ओला वृष्टि, चकवाती हवाएं आदि से उद्यानिकी फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने यह बीमा लागू की गई है।
इसके तहत टमाटर, केला, बेगन, मिर्च, अदरक, पपीता और अमरूद का बीमा कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि रायपुर जिला के अन्तर्गत बीमा करने वाले किसानों को अधिसूचित फसल के अनुसार निर्धारित ऋणमान का पांच प्रतिशत प्रीमियम राशि कृषक अंश के रूप में ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के कृषकों को जमा करानी होगी।
अऋणी कृषक फसल लगाने का प्रमाण पत्र, नक्शा, खसरा, आधार कार्ड अपने बैंक पासबुक की छायाप्रति जिसमें बैंक कोड, शाखा, खाता क्रमांक इत्यादि का स्पष्ट उल्लेख हो, जमा कर बीमा करा सकते हैं।