सीतारमण ने बताया राज्यों को वैक्सीन आवंटित करने का आधार
बेंगलुरु। देश में जारी टीकाकरण को लेकर राज्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी राज्यों के अटैक की तीव्रता, जनसंख्या के घनत्व और कोरोना की चपेट में आई जनसंख्या के आधार पर वैक्सीन आवंटित की जा रही है।
सभी राज्यों का ध्यान रखा जाएगा। सभी लोगों के हितों का ध्यान रखा जाएगा और सभी को वैक्सीन दी जाएगी। देश में पिछले दिनों टीकाकरण अभियान में तेजी आई है।
साथ ही टीकाकरण के सापेक्ष में वैक्सीन आपूर्ति न हो पाने से कई राज्यों में अभियान प्रभावित हुआ है। कई केंद्रों पर वैक्सीन खत्म होने के चलते लोगों को लौटना पड़ा।
मध्य प्रदेश, पंजाब, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में यही स्थिति है। बंगाल सरकार ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।