झमाझम बारिश से गर्मी से मिली निजात किसान हुए खुश
भरुआ सुमेरपुर। तीन दिन की भीषण गर्मी एवं उमस के बाद गुरुवार की शाम मौसम ने एक बार फिर जोरदार पलटी मारी और शाम 4.30 बजे के आसपास गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हुई. जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली.
वहीं किसानों के चेहरे खिल गए हैं. पिछले तीन दिनों से लोग भीषण गर्मी एवं उमस से बेहाल थे. गर्म हवाओं के चलने से जेठ मास का आभास हो रहा था.
इसी बीच शाम 4.30 बजे मौसम ने एक बार पलटी मारी और गरज चमक के साथ कस्बा सहित आसपास के गांवों में झमाझम बारिश हुई. जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली.
वहीं खरीफ मे फसलों की बुआई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खिल गए हैं. इस बारिश ने खरीफ की फसलों की बुवाई का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।