आम आदमी पर महंगाई की मार , इस साल अब तक एलपीजी 140 रुपये हुआ महंगा
दिल्ली : तीन महीने शंत रहने के बाद घरेलू एलपीजी के दाम इस महीने 25.50 रुपये बढ़ गए। अप्रैल से जून तक दिल्ली में 809 रुपये पर बिना सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर टिका रहा, लेकिन 1 जुलाई से यह अब 834.50 रुपये में मिलेगा। अगर इस साल की बात करें तो जनवरी से अब तक 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 140.50 रुपये महंगा हो चुका है। एक जनवरी को इसका दिल्ली में रेट 694 रुपये था। इस साल एलपीजी के रेट फरवरी में ही तीन बार बढ़ा दिए गए। पहले 4 फरवरी को 25 रुपये और फिर 14 फरवरी को 50 रुपये और बाद में। 25 फरवरी को तीसरी बढ़ोतरी के रूप में 25 रुपये। इसके बाद फिर 1 मार्च को 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान पश्चिम बंगाल चुनाव के समय 1 अप्रैल को प्रति सिलेंडर 10 रुपये की कटौती की गई। अब जुलाई में फिर से 25 रुपये की वृद्धि की गई है।