गौतम अडाणी को 17 दिन में 128720 करोड़ रुपये का झटका , टॉप 20 से भी हुए बाहर
दिल्ली: कभी एशिया के दूसरे सबसे अमीर रहे अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को पिछले 17 दिन में 17.3 अरब डॉलर यानी करीब 1,28,720 करोड़ रुपये का झटका लगा है। पिछले महीने 14 जून को उनकी संपत्ति 77 अरब डॉलर पहुंच गई थी, लेकिन अडाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट की वजह से अब वह Bloomberg Billionaires Index में टॉप 20 से भी बाहर हो गए हैं। अब वह 59.7 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 21वें स्थान पर हैं। 14 जून को आई एक मीडिया रिपोर्ट के बाद से अडाणी ग्रुप के शेयरों में काफी गिरावट आ चुकी है। गौतम अडाणी को गुरुवार को भी दोपहर तक 1.49 अरब डॉलर का झटका लग चुका था। अडाणी ग्रुप की सभी 6 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को गिरावट दिख रही है। गुरुवार दोपहर 2:37 बजे तक अडाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में 5 फीसद, अडाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयरों में 5 फीसद, अडाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयरों में 5 फीसद, अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में 1.12 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स (APSEZ) के शेयरों में 0.31 फीसदी और अडाणी पावर (Adani Power) के शेयरों में 4.98 फीसदी की गिरावट आई।