संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का पड़ोस की छत में मिला शव
एसपी बोले प्रेम प्रसंग में हुई हत्या
बांदा,संवाददाता। अंबेडकर नगर में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का पड़ोस की छत में शव मिला। समस्तीपुर जिले के अतापुर (हसनपुर) निवासी कार्तिक सोनी (25) यहां पीताम्बरी पाउडर बेचने आया था।
अंबेडकर नगर में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। साथ मे उसका बहनोई अशोक भी कुछ दूर रह रहा था। मंगलवार को सुबह पड़ोसी की छत पर उसका शव मिला। बहनोई ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन की। फोरेंसिक टीम ने नमूने लिए हैं।
प्रेम प्रसंग के चलते गला घोंटने और फिर जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या किए जाने की चर्चा रही। फिलहाल पुलिस इस बारे में स्पष्ट नहीं बता सकी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वहीं एसपी अभिनंदन ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की बात कही है। एसपी के मुताबिक जिसके घर मे शव मिला है उसी की बेटी से उसके संबंध की बात सामने आई है। जांच की जा रही है।