टीकाकरण अभियान में फिर सामने आई लापरवाही
बिहार में टीकाकरण अभियान में हो रही एक के बाद एक कई लापरवाहियां सामने आ रही हैं। कुछ दिनों पहले छपरा में एक युवक को नर्स ने बिना वैक्सीन भरे ही इंजेक्शन लगा दिया। उसके बाद एक अन्य मामला भी छपरा में ही देखने को मिला जब युवती को बिना वैक्सीन लगाए सर्टिफिकेट दे दिया गया।
अब ताजा मामला मसौढ़ी प्रखंड का है जहां कुछ लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया लेकिन उन लोगों के मोबाइल पर कोवैक्सीन लगवाने का मैसेज।
लापरवाही का खुलासा होने के बाद लाभुकों के बीच खलबली मच गई। मसौढ़ी की तिनेरी पंचायत के तिनेरी मठिया में 26 जून को आयोजित कैंप में ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों को कोविडशिल्ड और कोवैक्सीन टीका दिया गया।
तिनेरी मठिया निवासी मोनू कुमार, कुंदन कुमार सिंह, सकल कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि कैंप में हमलोगों को कोविडशिल्ड का पहला डोज दिया गया। मगर हैरत तब हुई जब मोबाइल में कोवैक्सीन का मैसेज आया।
परेशानी इस बात को लेकर है कि जब दूसरा डोज लेने के वक्त कोविडशिल्ड की जगह कोवैक्सीन देंगे। तो टीका का पूरा डोज नहीं होने पर इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा। इसे लेकर पीड़ितों के बीच खलबली मची है। परेशान लोगों ने इसकी शिकायत पीएचसी में की है।