सेहत का खास ख्याल रखेगी मोदी सरकार
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने बताया कि सरकार 8 तरह के राहत का ऐलान करने वाली है
। इसमें हेल्थ सेक्टर के लिए ₹50,000 करोड़ जबकि मेडिकल इंफ्रा में सुधार के लिए सहायता दी जाएगी। वहीं जनस्वास्थ्य (Public health) पर एक साल में 23,220 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें खासकर बच्चों और पेडियाट्रिक केयर पर फोकस रहेगा।
जबकि Tourism Sector को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़ा बूस्टर प्लान किया है। इसमें टूरिज्म क्षेत्र से जुड़े लोगों को कई तरह की रियायत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण योजना पर ₹93,869 करोड़ का खर्च आएगा।
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को 31 मार्च 2022 तक बढ़ाया गया है। EPFO स्कीम की मियाद भी 31 मार्च 2022 तक बढ़ाई जा रही है। यानि सरकार नए नौकरीपेशा के PF contribution में कंपनी का हिस्सा भी देगी। इसके साथ ही मंत्री ने न्यूट्रिएंट आधारित सब्सिडी के लिए सब्सिडी का ऐलान भी किया।