प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने सचिव पर लगाया सुविधा शुल्क मांगने का आरोप
बीडीओ ने एडीओ पंचायत को सौंपी जांच
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत मिहुना के प्रधानमंत्री आवास योजना के दो लाभार्थियों ने पंचायत सचिव के ऊपर किस्त जारी करने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाकर मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी से की है.
खंड विकास अधिकारी ने जांच एडीओ पंचायत को सौंपकर रिपोर्ट तलब की है. ग्राम पंचायत मिहुना की निवासी लक्ष्मनिया पत्नी दुखी एवं सुमन पत्नी मुन्ना ने खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ को सौंपी शिकायत में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत अधिकारी साधना सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त जारी करने के लिए पूर्व में 20-20 हजार रुपये लिए थे.
अब तीसरी किस्त जारी करने के लिए पांच-पांच हजार रुपये सुविधा शुल्क की मांग कर रही है. खंड विकास अधिकारी ने मामले की जांच एडीओ पंचायत सत्यप्रकाश गुप्ता को सौंपकर रिपोर्ट तलब की है. एडीओ पंचायत ने बताया कि वह मामले की जांच के लिए सोमवार को गांव जाएंगे. सचिव साधना सिंह का आरोप है कि सुविधा शुल्क मांगने का आरोप निराधार है.
छत लेवल तक की धनराशि जारी कर दी गई है. आवास अधूरे हैं उन्होंने पूर्ण करने का दबाव बनाया है. इस वजह से लाभार्थी अनर्गल आरोप लगाकर फर्जी शिकायत कर रहे हैं।