राहुल द्रविड़ के कोच बनने पर तेंदुलकर ने दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम को शिखर धवन की कप्तानी में अगले महीने श्रीलंका दौरे पर लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए भुवनेश्वर कुमार टीम के उपकप्तान होंगे जबकि पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ टीम के कोच होंगे। उसी समय 26 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही होगी।
बीसीसीआई की चयन समिति ने श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए पहले ही भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्हें एक बार फिर से द्रविड़ का मार्गदर्शन मिलेगा।
टीम इंडिया के दीवार के नाम से मशहूर द्रविड़ को अंडर-19 टीम और भारत-ए टीमों को कोचिंग देने का अनुभव है। साथ भारतीय क्रिकेट की विकासात्मक संस्कृति को बदलने का श्रेय भी उन्हें दिया जाता है।