राम मंदिर भूमि खरीद मामले में प्रियंका गांधी ने की जांच की मांग

लखनऊ : श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्‍ट द्वारा भूमि खरीद में कथित घोटाले के मामले की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गहनता से जांच कराने की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि आस्‍था में अवसर तलाशने का कोई भी प्रयास करोड़ों भारतीयों की भावनाओं पर चोट है। यह महापाप है। श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट का गठन प्रधानमंत्री जी ने किया, अब प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है कि पाई-पाई का हिसाब दें।  अपनी फेसबुक वॉल पर लिखी एक पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि खबरों के अनुसार श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट द्वारा एक जमीन की खरीददारी में घपला हुआ है। अयोध्या की एक जमीन को 18 मार्च 2021 को दो लोग 2 करोड़ रुपए में खरीदते हैं।

प्रियंका गांधी ने लिखा है कि 2 करोड़ की यह जमीन सिर्फ पांच मिनट के बाद प्रधानमंत्री जी द्वारा बनाए गए श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से 18.5 करोड़ रु में खरीद ली गई। यानी जमीन की कीमत 5.5 लाख रु प्रति सेकंड की दर से बढ़ गई। क्या इस पर कोई विश्वास कर सकता है? उन्‍होंने कहा कि मत भूलिए कि यह सारा पैसा हिंदुस्तान की जनता द्वारा मंदिर निर्माण के दान और चढ़ावे के रूप में दिया गया था।  उन्होंने लिखा है कि जमीन की खरीद-बिक्री से सम्बंधित बैनामे और रजिस्ट्री में गवाहों के नाम एक समान हैं। एक गवाह मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं (जो RSS के पूर्व प्रांतीय कार्यवाहक रहे हैं) और दूसरे गवाह भाजपा नेता एवं अयोध्या के मेयर हैं। महासचिव प्रियंका गांधी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि श्री राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जमीनों के रेट बढ़ गए हैं इसलिए इतना भुगतान हुआ है। सूचना के अनुसार सर्किल रेट पर भी आंकलन करें तो इस क्षेत्र की इतनी जमीन का दाम लगभग 5 करोड़ रु होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker