जुंआ खलते 6 जुंआरी गिरफ्तार, 6480 रुपये बरामद
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर नरेन्द्र कुमार के दिशा निर्देशन में चलाये गये अभियान के तहत आज थाना बिवांर पुलिस द्वारा ग्राम छानी खुर्द मे 6 लोगो को जुआं खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।
जिनेक विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई। पंजीकृत अभियोग मुअसं. 131/21 धारा 13 जी एक्ट व 188, 269, 270 आईपीसी के तहत कार्यवाही की गयी है।
अभियुक्तो के कब्जे से माफलड़ से 4600 रूपये व जामा तलाशी में 1880 रूपये बरामद हुये है। जुंआरियों में प्रमोद प्रजापति पुत्र बंदर प्रजापति, अजयपाल पुत्र महेश्वरीदीन, ताज मोहम्मद पुत्र तालेबली, परशुराम कुशवाहा पुत्र रामकुशवाहा, इस्माइल पुत्र सलीम, भोला गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता समस्त निवासीगण ग्राम छानी खुर्द थाना बिवांर जनपद हमीरपुर है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनुग्रह नारायण, कांस्टेबल शिवदत्त, हिमांशु, पवन सिंह, रोहित कुमार, रिका. अनुराग शर्मा, प्रदीप साहू, शिवम कुमार, अतुल राव शामिल रहे।