जुंआ खेलते 9 जुंआरी गिरफ्तार, 19,100 रुपये बरामद
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर नरेन्द्र कुमार के दिशा निर्देशन में चलाये गये अभियान के तहत आज थाना बिवांर पुलिस द्वारा ग्राम छानी खुर्द से 9 लोगो को जुआं खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।
जिनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई। पंजीकृत अभियोग मुअसं. 130/21 धारा 13 जी एक्ट व 188, 269, 270 आईपीसी के अभियुक्तो के कब्जे से माफलड़ से 17100 रूपये व जामा तलाशी में 2000 रूपये बरामद हुये है।
जुआंरियों में विजय वसोर पुत्र नत्थू वसोर, सुभम सिंह पुत्र कुशलपाल, अशोक पुत्र रामजीवन, प्रेमनारायन पुत्र स्वामीदीन, रामसजीवन पुत्र लोटन प्रजापति, देवदत्त श्रीवास पुत्र लल्लू श्रीवास, शिवशंकर सिंह पुत्र पतराखन सिंह, इन्द्रपाल पुत्र होरीलाल, राजेश साहू पुत्र जयकरन साहू समस्त निवासीगण ग्राम छानी खुर्द थाना बिवांर जनपद हमीरपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनुग्रह नारायण, उपनिरीक्षक वेदपाल सिंह, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, हेड कांस्टेबल नर्वदा प्रसाद, कांस्टेबल रोहित कुमार, रिका. अनुराग शर्मा, प्रदीप साहू, शिवम कुमार, अतुल रावत शामिल रहे।