प्रतापगढ़ के पत्रकार की हत्या पर जिले के पत्रकारों ने जताया रोष
ज्ञापन में उच्च स्तरीय जांच कराते हुए मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग
हमीरपुर। प्रतापगढ़ जनपद में एबीपी न्यूज के जिला संवाददाता की माफियाओं द्वारा हत्या करने के मामले में जिले के पत्रकारों ने रोष व्यक्त किया। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है।
प्रतापगढ़ जनपद में एबीपी न्यूज के जिला संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव ने कुछ दिन पूर्व शराब माफियाओं के खिलाफ खबर प्रसारित कराई थी। खबर प्रसारित होने के बाद जिला प्रशासन ने कई शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की थी।
शराब माफिया के नाराज होने पर सुलभ श्रीवास्तव ने हत्या की आशंका पर लिखित शिकायत एडीजी से की थी। पुलिस के कार्यवाही न करने पर 13 जून को उनकी रहस्यमयी ढंग से हत्या कर दी गई। जिले के पत्रकारों ने रोष जताते हुए उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
इस मौके पर विकास पुरवार, पीडी दीक्षित, अनिल सोनी, आशीष दीक्षित, आनंद अवस्थी, उमाशंकर मिश्रा, अतीश कुमार, दिनेश कुशवाहा, मोहित, किशन, इरशाद, आशुतोष दीक्षित, विकास सोनी, मुकेश निषाद आदि मौजूद रहे।