50 हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार
नई दिल्ली, उत्तरी जिला के स्पेशल स्टाफ ने वजीराबाद में मुठभेड़ के बाद एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस पर दिल्ली पुलिस की ओर से 50 हजार का इनाम था। तस्कर की गिरफ्तारी से पुलिस ने तिमारपुर, मौरिस नगर व सिविल लाइंस के आर्म्स एक्ट के तीन मामले सुलझाने का दावा किया है।
डीसीपी एंटो अल्फोंस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम आमिर सैफी है। वह मेरठ, यूपी का रहने वाला है। इसके खिलाफ यूपी के थानों में भी कई मामले दर्ज हैं। हाल में बागपत पुलिस ने भी इसे अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था, जिससे वह 15 दिन बागपत जेल में रहा था।
इसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, चार कट्टा, दस कारतूस, एक खाली खोखा व अपाचे बाइक बरामद की है। पूछताछ में इसने बताया की वह मेरठ के कुख्यात हथियार निर्माता माजिद उर्फ बिट्टू व साजिद उर्फ मोटा के अलावा मुजफ्फर नगर के दिलशाद से अवैध हथियार खरीदकर उसे यूपी व दिल्ली एनसीआर के बदमाशो को बेचता था।