आठ लाख के इनामी नक्सली सोबराय की मौत
सुकमा, नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में नक्सली सोबराय की कोरोना से मौत हो गई है। नक्सली को कुछ दिन पहले तेलंगाना के वारंगल से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कोरोना संक्रमित होने के बाद नक्सली सोबराय का हैदराबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि सोबराय नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की कम्यूनिकेशन टीम का चीफ था। इसे दो जून को तेलंगाना के वारंगल से गिरफ्तार किया गया था। इस नक्सली की मौत की पुष्टि खुद बस्तर IG सुंदरराज पी. ने की है।
जानकारी के अनुसार नक्सली सोबराय को कोरोना के इलाज के दौरान तेलंगाना के वारंगल से 1 जून को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। नक्सली सोबराय के ऊपर 8 लाख का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस के अनुसार नक्सली सोबराय 22 साल पहले ही नक्सली के खेमे में शामिल हुआ था। वहीं, इस नक्सली को कोरोना के इलाज के लिए हैदराबाद के अस्पताल में ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है।
नक्सलियों को कोरोना संक्रमित होने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले कई नक्सलियों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें लगातार सामने आ रही थी। संक्रमित नक्सलियों को इलाज के लिए बाहर जाने की इजाजत नहीं दी थी।