हिमेश रेशमिया ने रिलीज किया सुरूर 2021 का पहला गाना
हिमेश रेशमिया ने कोरोना पेंडेमिक के बीच अपने फैन्स को मूड फ्रेश करने का एक और मौका दिया है। उनके तीसरे स्टूडियो ऐल्बम ‘सुरूर 2021’ का पहला गाना रिलीज हो चुका है। वीडियो में वह अपनी आइकॉनिक कैप में दिख रहे हैं।
गाने में उन्होंने बार-बार ‘सुरूर’ शब्द का इस्तेमाल किया है जो फैन्स को नॉस्टैल्जिक बना रहा है। गाना उनके चाहने वालों को खूब भा रहा है। हिमेश रेशमिया का पहला ऐल्बम ‘आपका सुरूर’ 2006 में आया था।
इसके गाने काफी हिट हुए थे और लोग आज तक इन्हें उतने ही शौक से सुनते हैं। वीडियो में हिमेश के दो लुक्स दिख रहे हैं। पहले में अपनी ट्रेडमार्क कैप के साथ ‘रॉकस्टार’ स्टाइल में दिख रहे हैं। दूसरे में बिजनसमैन लुक में नजर आ रहे हैं।
गाने की थीम भी काफी मजेदार है। बिजनमसैमन हिमेश उदिति सिंह के साथ रोमांटिक ट्रैक में हैं। उनके साथ रेत पर और हॉट एयर बलून में रोमांस करते हैं। वहीं दोनों ‘रॉकस्टार’ हिमेश के कॉन्सर्ट का हिस्सा भी हैं। गाने के आखिर में ‘रॉकस्टार’ हिमेश आसमान में पटाखे देख रहे होते हैं तभी एक खूबसूरत सी लड़की उनके पास आकर कंधे पर सिर रख देती है।