शेयर मार्केट लाइव – मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 0.10 फीसद या 52.94 अंक की गिरावट के साथ 52,275.57 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स अधिकतम 52,432.43 अंक तक और न्यूनतम 52,135.04 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान पर दिखाई दिए। सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टेक महिंद्रा में 2.53 फीसद, भारती एयरटेल में 1.91 फीसद, एचसीएल टेक में 1.83 फीसद और इंफोसिस में 1.68 फीसद दर्ज हुई। वहीं, एसबीआई में 1.21 फीसद, एचडीएफसी में 1.18 फीसद, कोटक बैंक में 1.11 फीसद, एचडीएफसी बैंक में 1.01 फीसद और पावरग्रिड में 0.93 फीसद दर्ज हुई।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की बात करें, तो इसका सूचकांक निफ्टी मंगलवार को 0.07 फीसद या 11.55 अंक की गिरावट के साथ 15,740.10 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र में निफ्टी अधिकतम 15,778.80 अंक तक और न्यूनतम 15,680.00 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 हरे निशान पर, 22 लाल निशान पर और एक बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखाई दिया। निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाटा मोटर्स में 3.18 फीसद, टेक महिंद्रा में 2.28 फीसद और भारती एयरटेल में 2.06 फीसद दर्ज हुई। वहीं, हिंडाल्को में 1.77 फीसद, टाटा स्टील में 1.66 फीसद और जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.31 फीसद की गिरावट दर्ज हुई।