योगी मॉडल का कमाल : UP में थमे कोरोना के कदम
टेस्ट बढे, केस फिर भी कम
यूपी के सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से बाहर
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना के खिलाफ जारी मुहिम सफल रही। कोरोना के सफाये के लिए योगी सरकार के 3T मॉडल की अब देश भर में चर्चा है।
अपर मुख्य सचिव, सूचना श्री नवनीत सहगल ने बताया की सीएम की प्रभावी रणनीति से यूपी में अब सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से बाहर है।
सिर्फ 7 बजे शाम से 7 बजे सुबह तक रहेगा नाईट कर्फ्यू।
सभी जिलों में 600 से कम हुए सक्रिय केस.
24 घंटे में सिर्फ 797 केस आए।
अब प्रदेश में कुल सक्रिय केस 14000 .
आज टेस्ट 2.85 लाख वहीं पाजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी रही और रिकवरी रेट बढ़कर 97.9 फीसदी हो गया है।
25 करोड़ की आबादी के बाद भी यूपी में जितने एक्टिव केस बचे हैं उतना कई राज्यों में नए केस आ रहे हैं।