अगले सप्ताह से लखनऊ सहित छह जिलों को मिल सकती है कर्फ्यू से राहत
लखनऊ : कोरोना संक्रमण कम हो रहा है तो उम्मीद है कि अगले सप्ताह से मेरठ मंडल के सभी छह जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो जाएंगे। सभी जिलों में पांच दिनों का अनलॉक का आदेश लागू हो जाएगा। शनिवार और रविवार का कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में अब तेजी से कोरोना एक्टिव केस की संख्या कम हो रही है। जैसे ही 600 से कम एक्टिव होंगे तो कोरोना कर्फ्यू समाप्त घोषित कर दिया जाएगा।
शासन के आदेश के तहत मेरठ मंडल में फिलहाल बागपत और हापुड़ जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 600 से कम होने के कारण कोरोना कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है। बुलंदशहर में कोरोना कर्फ्यू शुक्रवार से समाप्त होने की संभावना है। वहां अब कोरोना एक्टिव केस की संख्या 620 हो गई है। हालांकि मेरठ में अगले सप्ताह से ही राहत की उम्मीद है। मेरठ में शासन की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार तक एक्टिव केस की संख्या 1625 हो गई है। वहीं गौतमबुद्धनगर में 730 और गाजियाबाद जिले में 727 एक्टिव केस है। इस तरह बुलन्दशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर जिले में इस सप्ताह तक ही कोरोना कर्फ्यू की उम्मीद है। मेरठ में भी अगले तीन दिनों में एक्टिव केस की संख्या 600 तक पहुंचने की उम्मीद है। राहत की बात यह है कि इस सप्ताह में शनिवार और रविवार को तो प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू रहेगा। अगले सप्ताह मंडल के सभी जिलों को राहत मिल जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में सबसे अधिक 1625 एक्टिव केस मेरठ में बताया गया है। दूसरे नंबर पर सहारनपुर में 1601, तीसरे नंबर पर लखनऊ में 1465, चौथे नंबर पर वाराणसी में 1458 और पांचवें नंबर पर मुजफ्फरनगर को बताया गया है।