सूर्यकांत धस्माना ने समर्थकों संग दिया धरना
देहरादून। ब्लैक फंगस के उपचार में प्रयुक्त होने वाले इंजेक्शन की किल्लत पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने समर्थकों के साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय कार्यालय में डीजी हेल्थ का घेराव किया व समर्थकों के साथ धरना दिया।
डीजी हेल्थ ने देर रात तक इंजेक्शन की खेप मिलने की जानकारी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष को दी। जिसके बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया।
देहरादून के सहस्रधारा रोड स्थित दफ्तर में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे से धस्माना ने धरना शुरू किया। उन्होंने कहा कि राज्य में 18 प्लस आयु वर्ग का टीकाकरण लगभग ठप पड़ गया है। टीकाकरण केंद्रों में लोग धक्के खा रहे हैं।
केंद्रों में टीका समाप्त का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। कहा कि ब्लैक फंगस ने पूरे राज्य में दहशत फैला दी है। लगातार मामले बढ़ रहे हैं। वहीं सरकार दावा कर रही है कि हमारी तैयारी पुख्ता है, मगर आलम यह है कि आज भी ब्लैक फंगस के उपचार में प्रयुक्त होने वाले इंजेक्शन के लिए तीमारदार भटक रहे हैं।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की स्थिति पर ड्रग कंट्रोलर से जानकारी मांगी। ड्रग कंट्रोलर की सूचना पर उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष को बताया कि देर रात तक पंद्रह हजार ब्लैक फंगस के उपचार में प्रयुक्त होने वाले इंजेक्शन आ जाएंगे और फिर इनकी कमी नहीं होगी।
धरना देने वालों में प्रदेश सचिव पीसीसी विकास नेगी, पूर्व पार्षद ललित भद्री, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश जोशी, उदयवीर सिंह आदि शामिल रहे।