कार्तिक आर्यन ने दिया टाइटैनिक का केट विंसलेट वाला पोज
कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट करते हैं। वह अपनी तस्वीरों और वीडियोज से फैन्स को एंटरटेन करते रहते हैं। उनकी रीसेंट फोटो चर्चा में है। इसमें उन्होंने टाइटैनिक में केट विंसलेट के चर्चित पोज की तरह अपनी तस्वीर शेयर की है।
इतना ही नहीं अपने पोज को केट के पोज से बेहतर बताया है। कार्तिक ने शर्टलेस तस्वीर शेयर की है और उनका पोज ‘टाइटैनिक’ में केट विंसलेट के उस पोज से मैच कर रहा है जिसमें वह अपना न्यूड स्केच बनवाती हैं। कार्तिक ने मार्किंग भी की है और अपने पोज को 1 और केट को 0 दिया है। हालांकि उनका इशारा बाइसेप्स की तरफ है।
फैन्स कार्तिक के इस पोज को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘टाइटैनिक 2’ वहीं एक और ने लिखा है ओ भाई। कई फॉलोअर्स ने कार्तिक से पूछा है कि उनका स्केच कौन बना रहा है।
कार्तिक ने शर्टलेस तस्वीर शेयर की है और उनका पोज ‘टाइटैनिक’ में केट विंसलेट के उस पोज से मैच कर रहा है जिसमें वह अपना न्यूड स्केच बनवाती हैं। कार्तिक ने मार्किंग भी की है और अपने पोज को 1 और केट को 0 दिया है।
हालांकि उनका इशारा बाइसेप्स की तरफ है। फैन्स कार्तिक के इस पोज को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘टाइटैनिक 2’ वहीं एक और ने लिखा है ओ भाई। कई फॉलोअर्स ने कार्तिक से पूछा है कि उनका स्केच कौन बना रहा है।