कोरोना वायरस के 2071 मामले, 95 की मौत
देहरादून, उत्तराखंड में सोमवार को 2071 नए कोविड मरीज मिले जबकि 95 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गई । यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 315590 हो चुकी है ।
ताजा मामलों में सर्वाधिक 423 मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर में 355, हरिद्वार में 264, नैनीताल में 223, चमोली में 175 और पौड़ी में 164 मामले सामने आए । इसके अलावा, प्रदेश में अब तक कुल 5927 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं । प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 49579 हैं जबकि 254654 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
इसके अलावा, प्रदेश में सोमवार को ब्लैक फंगस के 14 संदिग्ध मरीजों समेत कुल 17 मामले सामने आए । अब तक प्रदेश में इस रोग के कुल 114 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से नौ मरीजों की मृत्यु हो चुकी है ।