ब्रेकिंग यू0पी0 : अगले हफ्ते हो सकता है बड़ा फेरबदल
लखनऊ। 25 मई 2021, यू0पी0 में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी व संघ उत्तर प्रदेश में बड़ा फेर बदल करना चाहते हैं।
सूत्रों के मुताबिक़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वंत्रत देव सिंह पर गिर सकती है गाज वहीं यूपी सीएम केशव मौर्य बन सकते हैं BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष।
पंचायत चुनाव परिणामों से पार्टी नेतृत्व ख़ासा नाराज हैं जिसके चलते एमएलसी अरविंद शर्मा गृह विभाग के साथ डिप्टी सीएम भी बन सकते हैं ।
संभावित फेरबदल अगले हफ्ते हो सकता है
सरकार में दो डिप्टी सीएम ही रहेंगे या तीन, इस चल रहा मंथन – सूत्र ..
मंत्रिमंडल में नए चेहरों को भी दी जाएगी जगह.
वहीं 7 मौजूदा मंत्रियों पर लटक रही तलवार।
फेरबदल की संभावना से विधायकों की गणेश परिक्रमा प्रारम्भ।