बालिका के साथ किया गैंगरेप, कुएं में फेंका

करौली, राजस्थान जहां एक ओर कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। वहीं उस बीच भी दुष्कर्म जैसे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हद तो ये है कि ऐसा निर्मम अपराध करने वाले लोग निर्दयता की हर सीमा को पार करते दिखाई दे रहे हैं।

प्रदेश के करौली जिले में कैलादेवी इलाके के एक गांव में शनिवार को ऐसे ही दिल दहला देने वाला गैंगरेप का मामला सामने आया है। यहां एक बालिका को दरिदों ने गैंगरेप किया। इसके बाद उसे कुएं फेंक दिया गया।

रविवार को सुबह बालिका के कुएं में जिंदा मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की है। मिली जानकारी के अनुसार कैलादेवी क्षेत्र के एक गांव में बालिका बकरियों को चराने के लिए गई थी। आरोप है कि गांव के हुए तीन लड़के उसे उठाकर ले गए और दुष्कर्म किया।

इसके बाद उसे एक कुएं में फेंक दिया गया। कुएं में बरसाती पानी भरा हुआ था। पूरी रात भर में बालिका बेहोशी की हालत में इसमें पड़ी रही। इधर शाम को बालिका के घर नहीं पहुंचने पर परिजन इधर उधर तलाश करते रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker