मध्य प्रदेश में 1 जून से खुल सकता है लॉकडाउन
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण का कहर भारत में अब कुछ कम होता नजर आ रहा है। महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर भी काफी नीचे आ गई है। ऐसे में इन राज्यों में लॉकडाउन में कुछ राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है।
मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री ने इस ओर इशारा भी कर दिया है कि एक जून को लॉकडाउन की कुछ राहत दी जा सकती है। हालांकि, कर्नाटक में हालात अभी नियंत्रण में नहीं हैं। ऐसे में यहां लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस की स्थिति पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हम एक जून से धीरे-धीरे अनलॉक करेंगे। अब हम कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने की स्थिति में आ गए हैं।
हमारा पॉजिटिविटी रेट 5 फीसद के नीचे आ गया है, रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है और 90 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि हम पहले से काफी बेहतर स्थिति में हैं।’
मुख्यमंत्री से जब राज्य में लगे लॉकडाउन को खोलने की जानकारी मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि हम अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते हैं। हमें 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक करना है। बता दें कि मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,384 नए मामले सामने आए और इस दौरान 79 लोगों की मौत हुई।