गोंडा हाईवे पर पेड़ से टकराई डीसीएम, 3 की मौत
लखनऊ : बहराइच- गोंडा हाईवे पर रसूलपुर गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। केबिन में सवार चालक सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया है। दो शवों की पहचान हो गई है।
बहराइच- गोंडा हाईवे पर कोतवाली देहात के ग्राम रसूलपुर के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार डीसीएम चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे डीसीएम पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना होते ही ग्रामीण दौड़ कर वहां पहुंचे और कोतवाली को हादसे की सूचना दी। कोतवाल, चिलवरिया चौकी प्रभारी शिवनाथ गुप्ता पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने केबिन में फंसे तीनों घायलों को केबिन से निकाल कर आनन- फानन में मेडिकल कालेज पहुंचाया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल प्रेम पाल सिंह ने बताया कि दो मृतकों की पहचान हो गई है। चालक आजमगढ़ जिले के गंभीरवा थाने के इमलिया कलंदरपुर निवासी 32 वर्षीय जावेद पुत्र कैसर, बिन्द्रा बाजार निवासी 30 वर्षीय विक्की गौड़ पुत्र शेषनाथ के रूप में हुई है। विक्की डीसीएम मालिक का भाई है। तीसरे मृतक की पहचान आजमगढ़ से आ रहे मृतक के परिवार के लोग करेंगे। यह डीसीएम आजमगढ़ से आलमारी लादकर लखीमपुर जाने को निकली थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।