कोरोना नेगेटिव होने के बाद स्वदेश रवाना हुआ यह कीवी खिलाड़ी
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बीच में ही स्थगित होने के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट भारत में ही थे। न्यूजीलैंड का यह क्रिकेटर कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। सीफर्ट को आईपीएल 2021 के दौरान ही कोरोना संक्रमण हुआ था, लेकिन अब वह इससे उबर चुके हैं और स्वदेश लौटेंगे।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने यह जानकारी दी। सीफर्ट केकेआर टीम में थे और 8 मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। स्टीड ने कहा, ‘मेरी टिम से कुछ समय पहले ही बात हुई है। उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह जल्दी ही भारत से लौटेगा।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उसे आने में कितना समय लगेगा और वह किस रास्ते से आएगा लेकिन यह अच्छी बात है कि वह स्वस्थ है।’ रिपोर्ट के अनुसार न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की कि सीफर्ट भारत से रवाना हो गए हैं।
आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था, जब बायो बबल के अंदर खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों के कोविड-19 टेस्ट के रिजल्ट्स पॉजिटिव आए। केकेआर के संदीप वॉरियर, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्धि कृष्णा और टिम सीफर्ट कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा, दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसएके) के बैटिंग कोच माइक हस्सी और बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी की भी कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।