उत्तराखंड में बिल्डिंग फण्ड लेने वाले स्कूलों को कोविड सेंटर बनाने की मांग
देहरादून : अभिभावकों से बिल्डिंग फंड व मेंटीनेंस फीस लेने वाले स्कूलों को अब जरूरत के समय कोविड केयर सेंटर बना दिया जाए। नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) ने इसकी मांग की है। एसोसिएशन की ओर से इसके लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र भेजा गया है।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने मांग की है कि नैनीताल हाई कोर्ट और शासनादेश के अनुसार भौतिक शिक्षा देने वाले स्कूलों को सम्पूर्ण फीस व ऑनलाइन क्लास लेने वाले स्कूलों को सिर्फ ट्यूशन फीस लेने का अधिकार है। किन्तु राज्य के विभिन्न प्रतिष्ठित और जाने माने स्कूल बिल्डिंग मेंटेनेंस और बिल्डिंग फंड के नाम पर भी नियमविरुद्ध फीस वसूली कर रहे हैं। क्योंकि, अब ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित हो चुके हैं ऐसे में इन स्कूलों व स्कूल हॉस्टलों को अस्थायी कोविड सेंटर बना दिया जाए। ताकि अभिभावकों के पैसों को सदुपयोग हो सके। आम जनता को भी इससे बड़ी राहत मिलेगी। छुट्टियां खत्म होने से पहले इन्हें सेनेटाइज कराकर स्कूल शुरू किए जा सकते हैं।