कोरोना के कारण अब तेलंगाना में भी आज से 10 दिनों का लॉकडाउन
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर के बीच तेलंगाना में भी लॉकडाउन लग गया है। तेलंगाना सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में आज यानी 12 मई से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। सरकारी बयान के अनुसार, राज्य मंत्रिमंडल ने 12 मई (बुधवार) सुबह 10 बजे से अगले 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। हालांकि, इस दौरान अनिवार्य सेवाओं को छूट मिलेगी।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, तेलंगाना में लॉकडाउन के दौरान सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक सभी दैनिक गतिविधियों में छूट रहेगी। इसके अलावा, बयान में कहा गया कि मंत्रिमंडल ने कोविड-19 रोधी टीका खरीदने के लिए वैश्विक कंपनियों को भी आमंत्रित करने का फैसला किया है। हालांकि, लॉकडाउन का फैसले ऐसे वक्त में आया है, जब एक सप्ताह पहले तक सरकार लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं थी। सरकार का मानना था कि इससे वित्तीय संकट पैदा होगा। मगर कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सरकार ने आखिरकार लॉकडाउन लगाने का फैसला ले ही लिया। तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 4,801 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,06,988 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण से 32 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,803 हो गयी। सरकारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 756 मामले आए, इसके बाद मेडचल मल्काजगिरी में 327 और रंगारेड्डी में 325 मामले आए हैं।